Tuesday 21 April 2015

Quote

One day , One moment Nd ur view towards life changes , this is how u become mature

kitab jindagi ki



यों तो कितनें पन्ने ,जिन्दगीं कि किताब 

में हमने लिखें |


पर कुछ पन्नों से नज़र हट्तीं ही नहीं||


यों तो वक्त कि मार से कुछ शब्द धुमिल


हुयें जरूर |


पर प्यार के शब्दों कि लिखाव्ट अब भीं 


बदलीं नहीं||

Sunday 29 March 2015





गुलाब कि खुशबू तो कब कि उड गयी.

रेह गये है तो बस पत्तीयों के पिछे छुपे कांटे ,


जो दिवांगी मे हमें दिखायी 


नही दिये , जाने अंजाने छू जाते है .


फिर भी रोज निहारते है उस सूखे

गुलाब को , इस आस मै ,कही कोइ


खुशबूँ बाकी ना हो.

Friday 13 March 2015


 तारीफों  के दौर मैं ,कड़वा सच कही खो गया है

जूठों  की इस दुनिया मैं ,नकाब ही असल चेहरा हो गया है ॥  





Thursday 12 March 2015

Ladki na milegi doobara

दिलो मैं लड़की पटाने की बेताबियाँ ले कर चल रहे हो , तो सिंगल हो तुम 

नज़र मै ख़्वाबों की परी की बिजलियां ले कर चल रहे हो , तो सिंगल हो तुम 

--> लड़की ना मिलेगी दोबारा 

"jeevan ki bheed mai"




मस्तकों के झुण्ड मैं ,एक मस्तक मेरा भी है 
सपनो के पीछे भागती भीड मैं  ,एक कदम मेरा भी है 
एक दूसरे से आंगे जाने की होड़ मैं , एक गोची मेने भी दी है 
लड़खड़तें कदमो से गिरते मुसाफिर को ,संभालते हाथों मैं ,एक हाथ मेरा भी हैं 


अनजाने लोगो से घिरे इस सफर मैं ,कुछ हाथ जाने अनजाने छू गए है 
कुछ छूट गए है 
कुछ छोड़ दिए गए है 
कुछ स्पर्श आज भी मन मैं है 
अंजानो की भीड़ मैं , अपनों को खोजती निगाहो मैं ,एक निगाह मेरी भी है 
लाखों की भीड़ मैं अकेलेपन से तड़पती सांसो मैं एक सास मेरी भी है 


इस लम्बे सफर मैं कुछ लम्भे हमने रुक कर गुज़ारे हैं 
बीते लम्हों को याद किया हैं 
कुछ हसीन लम्ब्हे 
कुछ गमगीन लम्ब्हे
बस जब याद किया तो चेहरे पर एक अलग सी मुस्कान छायी रही 
बीते लंभो को फिर जीने की फरियादों मैं , एक फ़रियाद मेरी भी है 
टूटे रिश्तो के मोतियों को फिर पिरोने की कोशिशो मैं एक कोशिश मेरी भी है  


भीड़ मैं चले थे ,भीड़ मैं मिल जाना है 
आज नज़रो मैं हैं , कल ओज़हल हो जाना है
पता है हमें हमारे कदमो तक के निशान नहीं बचेंगे 
बस चाहत है तो हमें बस आस्मां छूने की 
कुछ पल तारो की तरह जगमगाले , फिर तो उन्हें भी टूट के गिर जाना है 



Sunday 1 March 2015

"Mumkin hai"



मदहोशी मैं जीवन का मोल ना भूलो 

रफ़्तार की होड़ मैं , अपनी जिंदगी मैं गम ना घोलो 

दो पल की है ये जिंदगी ,रास्तें पर ही ना खो दो 

मिल जाये कोई इंसान मुसीबत मैं , तो इन्सानियत का सबक ना भूलो 

DRIVE SAFELY GUYS

#MUMKIN HAI 

#SATYAMEV JYATE